रायपुर । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट राष्ट्रीय एकलव्य खेल प्रतियोगिता के आयोजन को नेशनल एजुकेशन सोसायटी ने रद्द कर दिया है। छत्तीसगढ़ सरकार के आदिम जाति विभाग के मार्फत यह कार्यक्रम का आयोजन होना था, लेकिन विभाग की लापरवाही की वजह से कार्यक्रम की तैयारी में लेटलतीफी की गई और ईएमआरएस ने इस आयोजन को रद्द करने का आदेश भी आज जारी कर दिया है। बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी ने आदिवासी बच्चों को प्रोत्साहित करने के लिए इस आयोजन को शुरू करने की मंजूरी दी थी, लेकिन अधिकारियों की वजह से यहां कार्यक्रम होने के पूर्व ही रद्द कर दिया गया है। दरअसल, इस प्रतियोगिता के आयोजन की मेजबानी छत्तीसगढ़ को करने के लिए सितंबर में ही पत्र जारी किया था और विभाग के अफसरों ने हाल ही में इस इवेंट के लिए टेंडर जारी किया, जबकि आयोजन की तैयारियों के लिए पहल कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई गई। आनन-फानन में अंतिम मौके पर ही टेंडर जारी किया गया। उसमें भी शर्ताें और नियम-कायदों में बड़ी गफलत की गई। इस वजह से इवेंट का टेंडर भी सवालों के घेरे में आ गया और अब कार्यक्रम को ही रद्द कर दिया गया है।
जारी पत्र के अनुसार राज्य से प्राप्त संचार और खेलकूद प्रतियोगिता के लिए उपलब्ध कम समय के आधार पर 14 दिसंबर से 20 दिसंबर के मध्य आयोजित होने वाला कार्यक्रम रद्द किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here