रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य FRK निर्माता संघ की बैठक होटल Kingsway तेलीबाँधा रायपुर में आयोजित की गई. बैठक का एकमात्र मुद्दा छत्तीसगढ़ मार्कफेड द्वारा NeML के सहयोग से खरीफ वर्ष 2024-25 मे कस्टम मिलिंग हेतु अनिवार्य फोर्टीफाइड करनल की आपूर्ति हेतु टेन्डर के नियम व शर्तें रही l
प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त टेन्डर की कठिन पात्रता शर्तों के कारण राज्य के लगभग 100 मिल के 1000 मजदूर बेरोजगारी के हाशिये पर आ गए! विदित हो कि राज्य के 100 FRK मिलों में से मात्र एक या दो ही मिल इस निविदा के तकनीकी बिड में योग्य है, ऐसी स्थिति में इस निविदा शर्तों में संशोधन नही किए जाने पर शेष मिलें बंद हो जायेगी क्योंकि FRK की आपूर्ति शासन के द्वारा स्वीकार किए जा रहे चांवल मात्र के लिए ही की जाती है इसका फ्री सेल में कोई उपयोग नही है I शासन और मार्कफेड से चर्चा करने पर टेन्डर की बंधनकारी पात्रता शर्तों में आवश्यक संशोधन का आश्वासन एसोसिएशन को दिया गया है इसके लिए कल प्री BID मीटिंग भी markfed/ NeML द्वारा रखी गई है I गौरतलब हैं कि इससे पूर्व में भी नाफेड के द्वारा आहूत 2 टेन्डर पात्रता शर्तों में अनियमितता के कारण निरस्त हो चुके हैं l छत्तीसगढ़ राज्य FRK निर्माता संघ को इस बार भी शासन से सहयोग की पूर्ण अपेक्षा है l

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here