हैदराबाद: फिल्म मेकर एटली इन दिनों अपनी टीम के साथ आगामी प्रोडक्शन वेंचर ‘बेबी जॉन’ के प्रमोशन में जुटे हुए हैं। हाल ही में वह वरुण धवन, वामिका गब्बी और कीर्ति सुरेश के साथ ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ में पहुंचे थे। इस शो से कपिल शर्मा और एटली की मजेदार बातचीत के वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं।

हालांकि, कपिल शर्मा के एक सवाल को लेकर विवाद खड़ा हो गया। शो के एक सेगमेंट में कपिल ने एटली से मजाकिया अंदाज में पूछा, “आप इतने यंग हैं। क्या कभी किसी स्टार ने पहली बार मिलते समय ये सोचा कि आप एटली नहीं हो सकते?”

एटली ने इस पर शांत और सटीक जवाब देते हुए कहा, “हमें शक्ल से नहीं, दिल से आंकना चाहिए।” उन्होंने बताया कि उनकी पहली फिल्म को एआर मुरुगादॉस ने प्रोड्यूस किया था और उन्हें नरेशन के आधार पर चुना गया था, न कि लुक्स देखकर। एटली के इस जवाब पर सभी ने जमकर तालियां बजाईं।

कपिल शर्मा की सफाई

शो के इस क्लिप को लेकर सोशल मीडिया पर कपिल शर्मा की आलोचना शुरू हो गई। एक यूजर ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “क्या कपिल शर्मा ने एटली की लुक का अपमान किया?”

कपिल शर्मा ने इस पर तुरंत प्रतिक्रिया दी। उन्होंने एक्स (ट्विटर) पर लिखा,

“डियर सर, क्या आप मुझे बता सकते हैं कि मैंने कब और कहां एटली के लुक्स पर टिप्पणी की? प्लीज सोशल मीडिया पर नफरत न फैलाएं। खुद वीडियो देखें और भेड़चाल न चलें। धन्यवाद!”

‘बेबी जॉन’ की टीम शो में

शो के दौरान वरुण धवन, वामिका गब्बी और कीर्ति सुरेश ने भी मजेदार बातचीत में हिस्सा लिया। ‘बेबी जॉन’ के प्रमोशनल इवेंट्स के जरिए एटली और उनकी टीम दर्शकों के बीच खास चर्चा में बनी हुई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here