गुजरात के गांधीनगर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक पत्नी ने शादी के चौथे दिन ही अपने पति की हत्या करवा दी। ये सब उस वक्त हुआ, जब पत्नी को अपने ममेरे भाई से प्यार था, लेकिन घरवालों ने उसकी शादी किसी और से तय कर दी। इसके बाद महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की हत्या करवा दी।
क्या हुआ था?
अहमदाबाद के रहने वाले भाविक की गांधीनगर की पायल से शादी हुई थी। शनिवार को भाविक पायल को लेने ससुराल गया था, लेकिन जब वह वापस नहीं आया, तो परिवार ने उसकी तलाश शुरू की। उनकी बाइक मिली, और आस-पास के लोगों ने बताया कि कुछ लोगों ने उसका अपहरण कर लिया था। इसके बाद परिवारवालों ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई।
कैसे हुआ खुलासा?
शादी के सिर्फ चार दिन बाद इस घटना ने पुलिस का ध्यान पत्नी पर खींचा। जब पायल से सख्ती से पूछताछ की गई, तो उसने पूरी सच्चाई उगल दी। पायल ने बताया कि उसने अपने प्रेमी कल्पेश को भाविक की लोकेशन दी थी। कल्पेश और उसके भाईयों ने मिलकर भाविक का अपहरण किया और फिर उसकी गला दबाकर हत्या कर दी। बाद में उन्होंने उसकी लाश को नहर में फेंक दिया।
अब पुलिस ने महिला और उसके साथियों को गिरफ्तार कर लिया है।