UP Governor Anandiben Notice: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में शुक्रवार को एक ऐसा मामला सामने आया जिसने सभी को चौंका दिया। एक शरारती व्यक्ति ने राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के नाम पर तहसील कोर्ट से नोटिस जारी कर दिया। जैसे ही यह मामला उजागर हुआ, प्रशासन में हड़कंप मच गया। राज्यपाल ने तुरंत जांच और कार्रवाई के आदेश दिए।
यह घटना मलिहाबाद तहसील की है, जहां तहसील कोर्ट में मीरा पाल बनाम ग्राम सभा का वरासत से जुड़ा मामला चल रहा है। 11 नवंबर को किसी शरारती व्यक्ति ने राज्यपाल को पक्षकार बनाते हुए उनके नाम पर एक फर्जी नोटिस जारी किया। यह नोटिस जब राजभवन पहुंचा, तो अधिकारी सकते में आ गए।
तहसीलदार विकास सिंह ने इसे पूरी तरह फर्जी करार दिया। उन्होंने बताया कि वरासत के मुकदमों में राज्यपाल को पक्षकार बनाना संभव ही नहीं है। यह नोटिस किसी ने कोर्ट की नकली मुहर और पेशकार के फर्जी हस्ताक्षर का इस्तेमाल कर बनाया था। 29 अक्तूबर को जारी इस नोटिस में 8 नवंबर की पेशी की तारीख दी गई थी, लेकिन यह राजभवन में 11 नवंबर को स्पीड पोस्ट के जरिए पहुंचा।
अब इस मामले की जांच शुरू हो गई है और आरोपी की पहचान करने की कोशिश की जा रही है।