Keerthy Suresh Wedding Photo: बॉलीवुड डेब्यू से पहले कीर्ति सुरेश ने अपने बॉयफ्रेंड एंथनी थाटिल से गोवा में शादी कर ली है। 12 दिसंबर को अयंगर रीति-रिवाज से हुई इस शादी की तस्वीरें अब सामने आ चुकी हैं। शादी के दौरान कीर्ति ने लाल साड़ी और ग्रीन ब्लाउज पहना, जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही थीं। गोल्डन मांगटीका उनकी खूबसूरती को और बढ़ा रही थी।

Keerthy Suresh Wedding: की खास झलकियां

पहली तस्वीर में एंथनी कीर्ति को मंगलसूत्र पहनाते नजर आ रहे हैं, और सभी लोग खुशी से झूम रहे हैं। दूसरी फोटो में कीर्ति प्यार भरी नजरों से अपने पति को देख रही हैं। तीसरी तस्वीर में दोनों इमोशनल होकर एक-दूसरे को गले लगाते दिखे।

फैंस ने दिए दिल छू लेने वाले रिएक्शन

कीर्ति और एंथनी की शादी पर फैंस ने अपनी भावनाएं जाहिर कीं। एक फैन ने लिखा, “आप दोनों को ढेर सारी बधाइयां। आपकी जिंदगी हमेशा खुशियों से भरी रहे।” वहीं, दूसरे ने कहा, “15 साल का रिश्ता जब मुकाम पर पहुंचता है, तो खुशी के आंसू आ ही जाते हैं। कितने प्यारे लग रहे हैं दोनों।”

15 साल पुरानी लव स्टोरी

कीर्ति और एंथनी की लव स्टोरी तब शुरू हुई जब कीर्ति स्कूल में थीं और एंथनी कोच्चि में ग्रेजुएशन कर रहे थे। 15 सालों तक साथ रहने के बाद, आखिरकार दोनों ने शादी के बंधन में बंधने का फैसला किया। एंथनी पेशे से बिजनेसमैन हैं और दुबई में रहते हैं।

शादी में शामिल हुए थलपति विजय

कीर्ति और एंथनी की शादी में सुपरस्टार थलपति विजय ने भी शिरकत की। उनकी मौजूदगी ने इस शादी को और खास बना दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here