Meerut Royal Wedding VIDEO

Meerut Royal Wedding VIDEO: उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक शाही शादी का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें दहेज और अन्य खर्चों को लेकर भारी खर्चे किए गए हैं। इस शादी में दूल्हे को दहेज में ढाई करोड़ रुपये कैश दिए गए, और यह भी सामने आया कि दूल्हे की सालियों को जूते चुराई के बदले 11 लाख रुपये का नेक दिया गया। इसके अलावा, निकाह पढ़ाने वाले को भी 10 लाख रुपये का नेक दिया गया।

यह भव्य शादी मेरठ के दिल्ली-देहरादून हाईवे पर स्थित एक बड़े रिसॉर्ट में हुई, जहां बारात गाजियाबाद से आई थी। वीडियो में दुल्हन पक्ष के लोग दूल्हे को नोटों से भरे सूटकेस सौंपते हुए दिखाई दे रहे हैं। नीले और लाल रंग के सूटकेसों में 2 करोड़ 56 लाख रुपये भरकर दूल्हे को दिए जा रहे हैं। इसके बाद, 8 लाख रुपये मस्जिद में दान के लिए दिए जाते हैं।

इस वीडियो के वायरल होते ही इस शादी ने सुर्खियां बटोरीं और लोग हैरान रह गए कि एक शादी में इतनी मोटी रकम खर्च की गई। वीडियो चार दिन पुराना बताया जा रहा है, लेकिन इसकी सही जानकारी अब तक पुष्टि नहीं हो पाई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here