एसीबी की बड़ी रेड: सिपाही और लेखा अधिकारी के ठिकानों पर दी दबिश
एसीबी की बड़ी रेड: सिपाही और लेखा अधिकारी के ठिकानों पर दी दबिश

रायपुर। छत्तीसगढ़ में आज के दिन भी एसीबी की टीम ने सक्रिय रहते हूए आय से अधिक अलग-अलग मामलों में 6 जिलों में छापा मारा। ट्रेन में गांजा तस्करी मामले के पूर्व जीआरपी आरक्षकों के विरुद्ध आय से अधिक सम्पत्ति का मामला दर्ज कर उनसे संबंधित 6 स्थानों में रेड की कार्यवाही की गयी।
आपको बता दें कि बिलासपुर में गांजा तस्करी करते पकडे गये जीआरपी के आरक्षक मन्नू प्रजापति, सतोष कुमार राठौर एवं लक्ष्मण गाइन के विरूद्ध एसीबी में अपराध कमांक 56/24.57/2024 एव 58/2024 धारा-13 (1) बी, 13 (2) भ्र.नि.अ 1988 सशोधित अधिनियम 2018 के तहत् आय से अधिक सम्पत्ति का मामला दर्ज किया गया था।

आरोपियों के घर व संबधित जगहों पर आज सुबह एसीबी रायपुर एवं बिलासपुर की 6 टीमों ने दबिश दी। इस दौरान बिलासपुर, कोरबा, गरियाबंद एवं कोण्डागांव में छापेमारी की कार्रवाई हुई। तीनों के घर एवं अन्य जगहों से लाखो रूपये के कीमती आभूषण, मकान एवं जमीन के दस्तावेज, कई बैंक एकाउट एवं निवेश से सबंधित दस्तावेज प्राप्त हुए है। प्राप्त दस्तावेजों का विश्लेषण एवं अग्रिम वैधानिक कार्यवाही जारी है।

1 लाख रुपये लेते हुए पकड़ाये लेखा अधिकारी के घर पर आज एसीबी की टीम ने दबिश दी। इसी साल सितंबर महीने में एसीबी ने जनपद पंचायत बोड़ला, जिला कवर्धा के सहायक लेखा अधिकारी नरेन्द्र कुमार राउतकर को रंगे हाथों गिरफ्तार किया था। उनके विरूद्ध आय से अधिक सम्पत्ति का मामला दर्ज किया गया था। जनपद पंचायत बोड़ला, जिला कवर्धा के सहायक लेखा अधिकारी नरेन्द्र कुमार राउतकर को एसीबी रायपुर की टीम ने प्रार्थी से ग्राम पचायत आंगनबाड़ी भवन निर्माण कार्य की किश्त निकालने के एवज में 1 लाख रूपए रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा गया था।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here