भारत सरकार के जल शक्ति मंत्रालय के द्वारा भारत के ग्रामीण क्षेत्रों के हर घर तक स्वच्छ पेयजल पहुंचाने हेतु जल जीवन मिशन परियोजना शुरू की गई है। इस मिशन के अंतर्गत प्रत्येक घरों में नल कनेक्शन लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के चयनित स्थलों पर उपलब्ध कराया जाना है। इस परियोजना के तहत् क्रेडा द्वारा लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के सहयोग से 09 मी. एवं 12 मी. स्टेजिंग के 10000 लीटर क्षमता के सोलर पेय जल पम्प स्थापित किये जा रहे हैं।
जल जीवन मिशन योजनांतर्गत 08 जिले क्रमशः धमतरी, सूरजपुर, मुंगेली, दंतेवाड़ा, कोरबा, कोरिया, बीजापुर एवं कांकेर के कुल 108 स्थलों के सोलर पेयजल पंप स्थापना के कार्य निरस्त किये जाने की कार्यवाही की गई है।
लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के द्वारा अनुबंध उपरांत प्रदाय की गई सूची में स्थापना स्थल के दोहरीकरण डी.पी.आर. में स्थल के शामिल न होने एवं त्रृटिवश स्थलों का अतिरिक्त आबंटन के कारण अनुबंध निरस्त किया जाकर कार्य निरस्त किये जाने का अनुरोध उपरांत कार्य निरस्त किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here